realme P3 Pro स्मार्टफोन को ऑफर में खरीदने का जबरदस्त मौका, पढ़िए पूरी जानकारी।

realme P3 Pro स्मार्टफोन ऑफर में खरीदने का मौका मिल रहा है , realme के फोन पर यह ऑफर 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चल रहा है , Realme P-Carnival सेल के दौरान ऑफर में बहुत सस्ता मिल रहा है। यह सेल 24 अप्रैल तक चलेगी। realme P3 Pro स्मार्टफोन को भारत में ₹23,999/- की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था जिसे अब ₹ 19,999/- में खरीदा जा सकता है।

Realme P3 Pro smartphone with modern design, high-performance features, and 5G connectivity, offering a sleek display and powerful camera setup
Realme P3 Pro with 5G support, sleek design, and top-tier features – your next upgrade is here

Realme कुछ दिनों पहले भी भारत में Realme P3 Pro को लांच किया था, अब कंपनी इस फोन पर Realme P-Carnival सेल के दौरान ₹4000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है । realme की यह सेल दिनाँक 22/04/2025 se 24/04/2025 तक चलेगी । इस दौरान बायर्स एक्सचेंज बोनस का भी बेनिफिट ले सकते हैं यहां हम आपको realme के फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

जरूर पढ़े : Realme GT 7 5G , 23 अप्रैल को होने वाला है लांच , 7200mAh बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जिंग, पढ़िए विस्तार से।

Realme P3 Pro : ऑफर

realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में ₹23,999/- की शुरूआती कीमत में लांच हुआ था, ऑफर में यह फोन ₹ 19,999/- में मिल रहा है। Realme P-Carnival सेल  के दौरान इस स्मार्टफोन के खरीदने वाले ग्राहको को 4,000/- रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर एवं ₹3,000/- तक के एक्सचेंज ऑफर  में खरीदा जा सकता है। 

Realme का यह फोन Nebula Glow, Galaxy Purple, और Saturn Brown  तीन colour ऑप्शन में आता है। Realme P-Carnival सेल 22 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल 2025 तक चलेगी। यह सेल Flipkart एवं realme की वेबसाइट एवं रिटेल स्टोर पर लाइव है, आप उक्त वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

जरूर पढ़े : Oppo A5 Pro 5G, स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च जिसमें 8GB रैम और 5800mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, देखिए कितनी हो सकती है कीमत ?

Realme P3 Pro 5G, Specification

realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.83 इंच का (2800 x 1272 Pixel) 1.5k Curbed AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।  realme के इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 720 GPU मिलता है।  यह फोन Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर रन करता है।

Realme के इस फोन में डुअल Rear कैमरा सेटअप दिया गया है,  जिसका Primary कैमरा 50MP Sony IMX896 sensor है, यह OIS (Optical Images Steblization) को सपोर्ट करता है। इस फोन में 2MP का depth sensor दिया गया है।  इसके साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का front कैमरा दिया गया है।

जरूर पढ़े : Google Pixel 9a की भारत में सेल शुरू देखिए, कितनी मिल रही है छूट ?

realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है,  जो 80W Supervooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G सपोर्ट के साथ Dual 4G VoLTE , WiFi , Bluetooth और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए इस फोन में इन- डिस्प्ले finger print sensors भी दिया गया है। फ्लिपकार्ट में ऑफर चेक करने के लिए : यहाँ क्लिक करें।  एवं realme की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑफर का लाभ लेने के लिए : यहाँ क्लिक करें। 

अमेज़न  से खरीदने के फायदे :

  1. 100% Genuine Product  :  ओरिजनल वारंटी के साथ। 
  2. फ्री और फ़ास्ट डिलेवरी : प्राइम मेंबर्स के लिए एक्स्ट्रा फ़ास्ट डिलेवरी। 
  3. नो – कास्ट EMI : आसान किस्तों में खरीदने का मौका।
  4. बेस्ट एक्सचेंज ऑफर : पुराने फ़ोन पर अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं। 

 एक्सेसरीज जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

Disclaimer : The article contains affiliate links, which means we may earn a commission if you purchase through these links at no additional cost to you. the information provided is based on research and is for informational purposes only. Price, specification, and availability may change without notice. Please verify product details on the offical website before making a purchase. we do not guarantee the accuracy or completness of the information. Your use of this website and reliance on any information is solely at your own risk. 

 

Leave a Comment