Redmi A5 ,15अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा सस्ता कीमत हो सकती है 7 हजार से भी कम हो सकती है ।

Redmi A5 : फोन चलाना चाहते हैं तो Xiaomi अपना लो बजट डिवाइस लेकर आ रही है, Redmi A5 इंडिया में लांच होने जा रहा है, कंपनी के वेबसाइट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो गया है, कंपनी ने ऑफिशल अनाउंसमेंट करते हुए बता दिया है कि Redmi A5, 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा इस अफॉर्डेबल रेडमी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानने के लिए, आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें आपको इसी आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी मिल जायेगी।

Affordable Redmi A5 smartphone with sleek design, launching in India on April 15
Redmi A5 launching in India on April 15 – All eyes on this budget beast

 

Redmi A5 कब लांच होगा

शाओमी Redmi A5 इंडिया में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए इस फोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, और यहां मोबाइल की फोटो सहित कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा कर दिया गया है । यह एक सॉफ्ट लॉन्च होगा, तथा कंपनी 15 अप्रैल की दोपहर तक में Redmi A5 के प्राइस व सेल डिटेल्स की जानकारी देगी । शाओमी ने बता दिया है कि यह कम कीमत वाला सस्ता रेडमी फोन होगा।

Redmi A5 स्पेसिफिकेशन्स 

  • Unisoc T7250 processor
  • 4GB RAM + 128 GB storage
  • 6.88″ inch 120Hz LCD display
  • 32 MP back camera
  • 8MP front camera
  • 18W , 5,200mAh battery

Processor

Redmi A5 : ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है यह स्मार्टफोन Unisoc T7250 चिपसेट पर लाया गया है। बता दे कि यह 12 नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा- कोर CPU है जिसमें 1.6GHz  क्लॉक स्पीड वाले छः Cortex-A55 कोर और 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A75 कोर शामिल हैं।

Display

इस सस्ते Redmi A5  स्मार्टफोन में 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है यह एलसीडी स्क्रीन है जिस पर 120Hz  रिफ्रेश रेट के साथ 1500 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Redmi A5 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट से लैस 32 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी 

पावर बैकअप के लिए इस लो बजट रेडमी फोन में तगड़ी 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 18W का  फास्ट चार्जिंग तकनीकी से लेस चार्जर भी मिलता है। 

अन्य  फीचर्स  

Redmi A5  फोन में ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है, सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

गौरतलब है कि उपरोक्त फीचर सॉरी स्पेसिफिकेशंस के साथ एकेडमी A5 स्मार्टफोन बांग्लादेश में लॉन्च हो चुका है उम्मीद कर सकते हैं कि 15 अप्रैल को मोबाइल इन्हीं स्पीक्स के साथ भारतीय बाजार में इंट्री लेगा इस सस्ते रेडमी फोन का रेट ₹7000 के करीब देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन को आप अमेज़न से खरीद सकते है। 

अमेज़न  से खरीदने के फायदे :

  1. 100% Genuine Product  :  ओरिजनल  के वारंटी के साथ। 
  2. फ्री और फ़ास्ट डिलेवरी : प्राइम मेंबर्स के लिए एक्स्ट्रा फ़ास्ट डिलेवरी। 
  3. नो – कास्ट EMI : आसान किस्तों में खरीदने का मौका।
  4. बेस्ट एक्सचेंज ऑफर : पुराने फ़ोन पर अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं। 

अभी मौका न गंवाए, ऑनलाइन खरीदने का बढ़िया ऑफर है कीमत चेक करने के लिए

Redmi A5 को खरीदने के लिए आप यहाँ : क्लिक करें।

स्मार्टफोन  के लिए जरूरी एक्सेसरीज जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

Disclaimer :

The article contains affiliate links, which means we may earn a commission if you purchase through these links at no additional cost to you. the information provided is based on research and is for informational purposes only. Price, specification, and availability may change without notice. Please verify product details on the offical website before making a purchase. we do not guarantee the accuracy or completness of the information. Your use of this website and reliance on any information is solely at your own risk. 

 

 

Leave a Comment